
मेरठ. कोरोना संक्रमण ने शनिवार को फिर से रिकॉर्ड तोड़ दिया। शुक्रवार को जिले में 222 नए केस मिले थे तो शनिवार को 230 नए केस मिले हैं। वहीं पांच संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो गई। कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 150 तक पहुंच गई है। 230 नए केसों के साथ अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5975 पहुंच गया है। शनिवार को 89 मरीज डिस्चार्ज किए गए। अब तक कुल 4264 मरीजों के ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। इस समय 1561 एक्टिव केस हैं। साथ ही होम आइसोलेशन में 397 मरीज हैं।
यह भी पढ़ें- परीक्षा के दौरान छात्राएं शरीर पर ऐसी-ऐसी जगह लिखकर लाई नकल कि फटी रह गई जांच टीम की आंखें
मेरठ और आसपास के जिलों में कोरोना विस्फोट ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को झकझोर कर रख दिया है। मेरठ जिले में कोरोना मीटर लगातार दूसरे दिन शनिवार को दो सौ से ज्यादा रहा। कुल मरीजों का आंकड़ा छह हजार को छूने वाला है। शनिवार को 3200 सैंपल की जांच में 230 नए मरीज मिले हैं। इनमें सुभारती के दो डाक्टर, आरएएफ की 108वीं बटालियन के 44 जवान भी संक्रमित मिले हैं। पिछले 24 घंटे में पांच और मरीजों की कोरोना से मौत हो गई।
सीएमओ डाॅ. राजकुमार ने बताया कि कम्युनिटी स्प्रेड हो चुका है। मरीज कहां से संक्रमित हुए, इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। हालांकि सैंपलिंग बढ़ाने के साथ कांट्रेक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया जा रहा है। 2101 सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। शनिवार को 89 मरीजों के साथ ही अब तक कुल 4264 लोग ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या डेढ़ हजार पार हो गई है।
पांचली, दिव्यांग हाॅस्टल, श्रीराम आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज, शोभित एवं महावीर आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेजों को मिलाकर पांच सौ बेड की अतिरिक्त व्यवस्था रखी गई है। 397 लोग होम आइशोलेशन में रखे गए हैं। उधर, मेडिकल कालेज में मरीजों की संख्या 149 हो गई। इनमें 50 मरीज आक्सीजन पर हैं। दस की मौत हो गई। इनमें पांच मेरठ, चार मुजफ्फरनगर और एक बुलंदशहर का मरीज था।
यह भी पढ़ें- Good News: Private Job वालों को भी मिलेगी Pension! फैमिली पेंशन का ऐसे उठाएं लाभ