
उन्नाव. आज 27 सितंबर 2020 विक्रम संवत 2077 शक संवत 1942 दिन रविवार के पंचांग के विषय में वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पं शंकर दयाल त्रिवेदी ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज आश्विन मास (अधिक) की एकादशी तिथि है।
आज का पंचांग : 27 सितंबर 2020
विक्रम संवत सम्वत : 2077
शक संवत :1942
संवत्सर :प्रमादी
वार : रविवार
ऋतु : शरद
माह : प्रथम(अधिक) आश्विन मास
पक्ष : शुक्ल पक्ष
तिथि : एकादशी रात्रि 07:47 तक
नक्षत्र : श्रवण रात्रि 08:50 तक
योग :सुकर्मा रात्रि 07:21 तक
करण :वणिज प्रातः 07:20 तक
चंद्रमा : मकर राशि (दिन - रात )
सूर्योदय : प्रातः 05:51
सूर्यास्त : सायं 05 :49
दिशाशूल : पश्चिम दिशा
निवारण उपाय : दलिया का सेवन
राहुकाल : सांय 04:30 से 06:00 तक
गुलिक काल : अपराह्न 03:00 से 04:30 तक
यम गण्ड काल : दोपहर 12:00 से 01:30
आज का राशिफल
मेष राशि : आपका मंगल ग्रह अति उत्तम है जिससे आपके सभी कार्य बडी सहजता से पूरे होंगे
वृष : आप अति भाग्यशाली हैं ।जीवन में सभी भौतिक सुख आपको मिलेंगे
मिथुन : आप तीक्ष्णबुद्धि वाले हैं ,अनेक प्रकार के संसाधन का प्रबंधन करने में सफल होंगे
कर्क : आपमें धैर्य की कमी है जिससे आप प्रायः अपने कार्य आधे अधूरे छोड देते हैं
सिंह : आप प्रत्येक कार्य को अकेले पूरा करना चाहते हैं जिससे आप परेशान हो जाते हैं ,समय समय पर दूसरों से सहयोग लेना चाहिए
कन्या : मित्रों से सहयोग लेने में संकोच न करें इससे आप अपने को उत्साहित महसूस करेंगे
तुला : आप प्रबल भाग्यशाली हैं ,आपको आवश्यकता पर सहायता मिलती रहेगी
वृश्चिक : जीवन में अनेक स्थानों का भ्रमण करेंगे ,धार्मिक रुचि बढेगी ,धन लाभ होगा
धनु : दूसरों की सहायता करने में आप आगे रहते हैं ,सामाजिक प्रतिष्ठा बढेगी
मकर : यदि आप वकालत का पेशा करते हैं तो आज आपको विशेष धन लाभ होने वाला है ।
कुम्भ : शनिदेव पर कडुवा तेल चढाऐं मामले मुकदमे में विजय प्राप्त होगी
मीन : ब्राह्मण देवता को अन्न,वस्त्र, फल और द्रव्य का दान करें आपके अटके सभी कार्यक्रम पूरे होंगे ।