
उन्नाव. आज 23 सितंबर विक्रम संवत 2070 शक संवत 1942 दिन बुधवार है आश्विन मास की प्रथम (अधिक माह) शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि। आज के पंचांग के विषय में वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित शंकर दयाल त्रिवेदी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया
आज का पंचांग : 23 सितंबर 2020
विक्रम संवत : 2077
शक संवत :1942 ।
संवत्सर नाम :प्रमादी ।
वार : बुधवार ।
ऋतु : शरद ।
माह : प्रथम(अधिक) आश्विन मास ।
पक्ष : शुक्ल पक्ष ।
तिथि : सप्तमी रात्रि 07:58 तक ।
नक्षत्र : ज्येष्ठा रात्रि 06:25 तक ।
योग :आयुष्मान रात्रि 11:40 तक ।
करण :गर प्रातः 08:40 तक ।
चंद्रमा : वृश्चिक सांय 06:25 तक ।
सूर्योदय : प्रातः 05:50 ।
सूर्यास्त : सायं 05 :53 ।
दिशाशूल : उत्तर दिशा
निवारण उपाय : धनिया का सेवन ।
राहुकाल : दोपहर 12:00 से 01:30 तक ।
गुलिक काल : प्रातः 10:30 से 12:00 तक
यम गण्ड काल : प्रातः 07:30 से 09:00
आज का राशिफल : 23 सितंबर 2020 , बुधवार
मेष राशि : धन प्रचुर मात्रा में आयेगा ,आय के कई स्त्रोत बनेंगे ,खर्चे संभाल कर करें ।
वृष राशि : भाइयों में परस्पर स्नेह रहेगा , पढाई में मन नहीं लगेगा ,पडोसियों से सावधान रहें ।
मिथुन : दाम्पत्य जीवन में तनाव बना रहेगा ,पैसे के लेनदेन में सावधान रहें ।
कर्क : धार्मिक स्थलों में जायेंगे ,दीन दुखियों की सेवा करेंगे ,यात्रा में सतर्कता बरतें ।
सिंह : सुहागिन स्त्रियों को वस्त्र दान करें ,कन्याओं को भोजन करायें ।
कन्या : परिश्रम करें तभी सफल होंगे ,व्यर्थ की बात में समय नष्ट न करें ।
तुला : गृह में मांगलिक कार्य होंगे ,परिवार में उत्साह का माहौल रहेगा ।
वृश्चिक राशि : भोजन शयन में व्यतिक्रम ,शारीरिक थकान अनुभव करेंगे ।
धनु : नौकरी में तरक्की का योग है ,परिवार में एक दूसरे से प्रेम रहेगा ,यात्रा करेंगे ।
मकर : आपसी भाईचारा बना रहेगा ,धन की कमी नही रहेगी , जीवन साथी को लेकर चिंता रहेगी ।
कुम्भ : आपकी संतानें प्रगति करेंगी ,समाज में प्रतिष्ठा बढेगी ,नए नए लोगों से मुलाकात होगी ।
मीन : मान प्रभाव की बढोतरी होगी ,लोग आपको आदर देंगे ,खर्चों में अधिकता रहेगी