
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 6337 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में अभी तक कुल 4690 लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार बढ़ रहे केस के साथ ही सक्रिय मामले भी बढ़ रहे हैं और अब यह संख्या 67,002 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 3,30,265 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में कुल 2,58,573 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। राज्य में फिलहाल कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 78.29 प्रतिशत है।
होन आइसोलेशन में ज्यादा मरीज
कुल 67,002 सक्रिय मामलों में आधे से अधिक यानी 35 हजार 415 लोग होम आइसोलेशन में हैं। वहीं 3918 मरीज प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। सेमी पेड अस्पतालों में अभी 232 लोग भर्ती हैं। मंगलवार को राज्य में 1 लाख 54 हजार 202 कोरोना सैंपल्स की जांच की गई। अभी तक उत्तर प्रदेश में 89 लाख 38 हजार 533 नमूनों की जांच की जा चुकी है। वहीं अब तक जो लोग संक्रमित हुए हैं, उनमें से 13.91 प्रतिशत मरीज 0-20 वर्ष की आयु के हैं। 48.42 प्रतिशत मरीज 21-40 वर्ष के हैं, 41-60 वर्ष के 28.77 प्रतिशत मरीज हैं और 60 वर्ष से अधिक उम्र के 8.9% मरीज हैं।
कोरोना मीटर यूपी, 17 सितंबर
कुल मरीज- 3,30,265
नए मरीज- 6,337
ठीक हुए- 2,58,573
एक्टिव केस- 67,002
अब तक मौत- 4,690
जिले संक्रमित- 75
कोरोना मुक्त जिले- 0