
लखनऊ. लौह पुरुष के नाम से मशहूर देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 145वीं जयती है। इस दिन को पूरे देश 'राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाता है। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री ने सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ ही योगी आदित्यनाथ सरकार के कई मंत्री तथा वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले जीपीओ पार्क में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।