
लखनऊ. यूपी में सोने के रेट (Gold Rate) में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इससे लोगों को सस्ते दामों में सोना खरीदने का मौका मिल रहा है। वहीं जो लोग सोने में निवेश की सोच रहे हैं उनके लिए भी यह सुनहरा मौका है। सरकार आपको सस्ते दामों पर गोल्ड बॉन्ड खरीदने का मौका दे रही है। दरअसल, हाल ही में रिजर्व बैंक ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Soverign Gold Bond) की 9वीं सीरीज जारी की है, जिसमें आप 11 से 15 जनवरी के बीच सस्ते दामों में सोना खरीद सकते हैं। खरीद पर आपको भारी डिस्काउंट मिलेगा। अगर आप डिजिटल पेमेंट के जरिए इसमें निवेश करते हैं तो आपको 50 रुपये प्रति ग्राम की अतिरिक्त छूट मिलेगी। यानी 10 ग्राम की खरीद पर आप 500 रुपये डिस्काउंट पा सकते हैं। हालांकि, स्कीम में निवेश के लिए आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है।
कितना खरीद सकते हैं सोना
स्कीम के तहत आप कम से कम एक ग्राम और ज्यादा से ज्यादा 500 ग्राम सोना खरीद सकते हैं। खास बात ये है कि गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने से आपको टैक्स छूट भी मिलती है। गोल्ड बॉन्ड में आपको सरकार सालाना 2.5 परसेंट का ब्याज भी देती है। यानी आपको सोने की बढ़ती कीमतों के अलावा ब्याज भी अलग से मिलता है।
सोने के दाम में गिरावट
सोने के रेट में लगातार गिरावट देखी जा रही है। कमजोर वैश्विक स्तर को देखते हुए भारतीय सराफा बाजार में सोने के फरवरी वायदा के भाव में 2000 रुपये से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। जो कि अब फरवरी का वायदा भाव 10 ग्राम का 48,818 हो गया है। मौजूदा समय में भारतीय सर्राफा बाजार में सोना 614 रुपये गिरकर 49,763 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
सोने की कीमत पर एक नजर
गुड रिटर्न्स पर जारी सोने के रेट के मुताबिक सोमवार 11 जनवरी को लखनऊ व जयपुर में 24 शुद्धता वाले सोने की कीमत 52,840 रुपये प्रति 10 ग्राम है। एक ग्राम सोने की कीमत 5,284 रुपये है। जबकि, 100 ग्राम सोने की कीमत 5,28,400 रुपये है। मुंबई और पटना में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 49,450 प्रति 10 ग्राम पर बोला जा रहा है। एक ग्राम सोने की कीमत 4,956 रुपये है जबकि, 100 ग्राम सोने की कीमत 4,94,500 रुपये है। चंडीगढ़ में 24 कैरेट की शुद्धता वाले सोने की कीमत 52,600 रुपये प्रति 10 ग्राम है। एक ग्राम सोने की कीमत 5,260 और 100 ग्राम सोने की कीमत 5,26,000 रुपये है।